- CHS की परीक्षा देने की योग्यता क्या है।
- 2. CHS की परीक्षा की तैयारी कब से करें।
- 3. परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करनी चाहिए।
- 4.CHS का फार्म कैसे भरें!
- 5.CHS का फार्म कब भरा जाता है!
- 6.CHS का फार्म का प्रवेश पत्र (Admit card) कब आता है।
- 7.CHS की परीक्षा कब होती है।
- 8. CHS की परीक्षा परिणाम (result) को कैसे देखें।
CHS की तैयारी कैसे करें!
- CHS की परीक्षा देने की योग्यता क्या है।
- आप कक्षा 9 की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहते हैं।तो आप कक्षा आठ उत्तीर्ण होने चाहिए। आपके पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए। बाकी जिस चीज की जरूरत पड़ेगी आपको परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सब मिल जाएगा आपका ध्यान केवल परीक्षा की तैयारी पर होना चाहिए।
- यदि आप 11 की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहते हैं।तो सिर्फ 10 उत्तीर्ण होने चाहिए। बाकी कक्षा 9 के जरूरत के अनुसार
2. CHS की परीक्षा की तैयारी कब से करें।
![]() |
यह सेंट्रल हिंदू विश्वविद्यालय है। |
- CHS की परीक्षा की तैयारी परीक्षा से जितने दिन पहले आपको पता चले की परीक्षा होने वाली है। उसी दिन से परीक्षा की तैयारी में लग जाए।
- आप यह न सोचे कि परीक्षा तो अभी बहुत दिन बाद है।अगर आप ऐसा सोच रहे हैं।तो यह आपके लिए नुकसानदायक है। क्योंकि आपकी आदत बन जाएगी और आप परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाएंगे।आपको यह मानकर चलना है कि परीक्षा नजदीक है। और तैयारी में लगे रहे।
- मेरे कहने का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है।कि आप चिंता अपने दिमाग में रखे मेरे कहने का मतलब यह है।कि आप बस याद रखें कि आपको परीक्षा देने जाना है।बाकी दिमाग को हल्का और पढ़ते रहे क्योंकि भाग्य आपके हाथ में नहीं है।
3. परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करनी चाहिए।
- आपको करंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान पढ़ना चाहिए। उसके साथ गणित की छोटी बातों पर नियमों पर भी ज्यादा ध्यान देना चाहिए।हिंदी में हमें व्याकरण की जानकारी होनी चाहिए। इसे आप हल्के में ना लें आपको ज्यादा ध्यान देना होगा।आप पुराने पेपरों को देख सकते हैं। CHS की वेबसाइट पर आपको मिल जाएंगे ।साथ में अंग्रेजी भी बहुत महत्वपूर्ण विषय है इसमें Grammar से ज्यादा प्रश्न आते हैं।
- CHS की परीक्षा की तैयारी के लिए CHS practice set बुक आती है ₹100 के आसपास मिल जाएगी उसमें पेपर बनाया गया होता है। जिसको आप हल करके आप अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं।
![]() |
सेंट्रल हिंदू विश्व विद्यालय में नामांकन के लिए जो परीक्षा होती है उसकी तैयारी की प्रैक्टिस सेट बुक |
4.CHS का फार्म कैसे भरें!
- CHS का फार्म भरने के लिए OBC कैटेगरी के लोगों को ₹600 तथा ST,SC कैटेगरी के लोगों को ₹300 देने पड़ते हैं।
- आप इसे खुद अपने घर पर अपने मोबाइल से भर सकते हैं।अथवा किसी दुकान पर जहां डिजिटल काम होते हो वहां पर भरवा सकते हैं।
5.CHS का फार्म कब भरा जाता है!
- CHS का फार्म फरवरी माह के अंत में निकलता है और पूरी मार्च भरा जाता है।
6.CHS का फार्म का प्रवेश पत्र (Admit card) कब आता है।
- CHS की फार्म का प्रवेश पत्र(Admit card) माई-जून माह में आता है।आपको हमेशा चेक करते रहना है।
- आपको जब पता चलता है कि प्रवेश पत्र आ चुका है।तो आप किसी दुकान पर जाकर अपना प्रवेश पत्र प्रिंट करा सकते हैं।
7.CHS की परीक्षा कब होती है।
- CHS की परीक्षा जून-जुलाई में होती है और जल्द ही आपके परिणाम आ जाते हैं।
8. CHS की परीक्षा परिणाम (result) को कैसे देखें।
- CHS की परीक्षा परिणाम (result) CHS की official website पर मिल जाएगा।
read also- https://samajik-centre.blogspot.com/2022/03/up-scholarship-2022-kaese-bhare-class-9.html?m=1
CHS official website- http://bhuonline.in/
भारत की संस्कृति कैसी है- https://samajik-centre.blogspot.com/2022/04/bhatat-me-dehati-kshetro-me-logo-ka-jivan-kaese-gujarta-hai.html?m=1
अगर भारत में कोरोना काल के समय लोकतंत्र ना होता तो क्या होता- https://samajik-centre.blogspot.com/2022/04/bharat-me-corona-kal-me-loktantra-na-hota-to-kya-hota.html?m=1
भाषा का चरित्र कैसा है- https://samajik-centre.blogspot.com/2022/03/bhasha-ka-charitra-kaesa-hae.html?m=1
0 टिप्पणियाँ