Ticker

6/recent/ticker-posts

bhasha ka charitra kaesa hae

भाषा का चरित्र 

  भाषा का चरित्र ऐसा है की भावों को दूसरे से व्यक्त करने के लिए भाषा का प्रयोग किया जाता है। भाषा का चरित्र इतना खूबसूरत है कि इसके लालित्य और मधुरिमा का वर्णन कर पाना बहुत कठिन है। तभी तो हम अपने मधुर वर्णों की सहायता से किसी का भी दिल जीत लेते हैं।वह हमारा कायल हो जाता है। वहीं इसकी कठोरता भी ऐसी है कि क्या कहें ऐसे कुछ शब्द भी होते हैं जिनसे लोगों का हृदय घायल हो जाता है।बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं। देख लीजिए आज के जमाने में लोग ऐसे कठोर शब्दों का प्रयोग कर देते हैं।जिसके कारण विपक्षी उसकी हत्या तक कर देता है। वहीं कुछ लोग ऐसे मधुर वचन कह जाते हैं कि उनके इन वचनों से ही लोग उन्हें जीवन भर याद रखते हैं हमें ऐसा मधुर वचन का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि मधुर वचनों से ही लोग महान बनते हैं उदाहरण के लिए गांधी जी को या महात्मा बुद्ध या स्वामी दयानंद सरस्वती को ही ले लीजिए इनके महान होने के कारणों में से यह कारण भी एक है। 

This is a beautiful HD picture of a copy and a pen looking very beautiful Heart captivating picture
कॉपी और कलम की सुंदर तस्वीर



तिब्बत के प्रकाश मिलरेपा की कहानी

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ