up scholarship 2022 kaese bhare class 9
आप चिंता मत करिए मैं आपको पूरी जानकारी बताऊंगा ऑनलाइन भरने से लेकर स्कूल में जमा करने तक की तो चलिए शुरू करते हैं।
इसके लिए आपको इन 5 दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (अपने पिताजी का )
- बैंक पासबुक (आपका)
- आधार कार्ड (जो मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ )
- एक पासपोर्ट साइज आपकी फोटो 24 केबी से बड़ी ना हो
step #1 - आप सबसे पहले यूपी स्कॉलरशिप की वेबसाइट पर जाएं जाने के लिए यहां क्लिक करें
step#2 - अब मैं न्यू खोलें और स्टूडेंट बटन पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें अरे स्टेशन का फार्म खोल दीजिए और उसमें सभी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करिए।
step#3 - पंजीकरण होने के बाद प्रिंट बटन को दबाकर फॉर्म डाउनलोड करिए।
step#4 - फिर होम बटन दबाकर यूपी स्कॉलरशिप की वेबसाइट पर जाइए।फिर मेनू बटन दबाकर लॉगइन बटन दबाइए फिर प्रीमैट्रिक सिलेक्ट कीजिए।अब जो आपको पंजीकरण नंबर मिला है। उसे दर्ज कीजिए फिर मोबाइल नंबर दर्ज करिए। अपना जन्मतिथि दर्ज करें इस फॉर्मेट में 02/04/2007 अब अपने पंजीकरण के समय दर्ज किया गया पासवर्ड उसे दर्ज करें। फिर अंतिम में एक चित्र में अंक लिखे होते हैं। जिसे कैप्चा कहते हैं उसे दर्ज करें और लॉगिन करें।
step#5 - आपको पांच से छह चरण मिलेंगे आप सबको लाइन से भरते चलिए ।आप जिस चरणों को पूरी तरह से भर कर कंप्लीट कर लेंगे ।उस पर सही का हरा चिन्ह दिखाई देगा। इसका मतलब यह है ।कि आपने उस चरणों को सफलतापूर्वक भर लिया है।
step#6 - अब आप जांच के लिए बटन दबाकर एक फार्म डाउनलोड करें।
step#7- उसे चेक करें की जानकारी किस से भरी गई है। कुछ गलत होने पर अपडेट बटन दबाकर उसे ठीक कर ले ।फिर अंतिम में जमा करने के लिए 'जमा करें'बटन पर क्लिक करें। और उसे डाउनलोड करें।
step#8 - किसी दुकान पर जाकर उसे प्रिंट करा लें और उसके साथ आधार कार्ड ,पासबुक ,जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र, की फोटो कॉपी निकलवा ले और सब को एक साथ जोड़ दें। उसके साथ अपना एक फोटो ले-ले ।जो स्कॉलरशिप का फार्म है ।उसके पीछे दिए गए स्थानों पर अपने पिता या किसी बड़े का और अपना हस्ताक्षर करवा ले।
step#9- अब आप सब कुछ ले ले और उसके साथ ₹50 भी ले ले जो आपको स्कूल में जमा करते समय मांगा जाएगा फिर जमा कर दें।
step#10- आप अपना मैसेज मैसेज बॉक्स चेक करें उसमें ऐसा
मैसेज आया होगा।और आप निश्चिंत रहें और लंबी सांस लें ।
Thank you
read also- my Blog
तिब्बत के प्रकाश मिलरेपा की कहानी
CHS परीक्षा की तैयारी कैसे करें
0 टिप्पणियाँ