Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत में देहाती जीवन कैसा है

भारत में देहाती जीवन 

लोग सुबह 4:00 बजे उठते हैं लगभग सभी परिवारों के पास कोई न कोई जानवर जैसे गाय भैंस बकरी आदि जानवर रखें हैं।
सुबह उठते ही अपने जानवरों को चारा डालना उनके गोबर उठाना सफाई करते हैं। फिर अपने नित्य क्रिया के लिए खेतों में जाते हैं फिर आकर कुछ लोग भोजन कर लेते हैं तो वहीं कुछ लोग 9:00 से 10:00 भोजन करते हैं फिर कोई कहीं मजदूरी पर कोई खेतों में कोई अपने अलग-अलग कामों के लिए निकल जाते हैं यहां पर कुछ बच्चे विद्यालय जाते हैं तो कुछ बच्चे नहीं जाते अच्छे खासे परिवार के बच्चे अच्छे विद्यालयों में जाते हैं जिन परिवारों की स्थिति अच्छी नहीं है वीजा तू स्कूल नहीं जाते या जिन स्कूलों की स्थिति बिल्कुल अच्छी नहीं है वहीं पर पढ़ाई करने जाते हैं शाम को लोग काम से वापस आते हैं।  महिलाएं भोजन पकाती हैं लगभग 9:00 से 10:00 रात को भोजन करके सो जाते गांव में एक बहुत अच्छी बात है । कि किसी एक परिवार के परेशानी में सहायता करने में दुआ है कि लोग पीछे नहीं रहते हैं हालांकि इसके कुछ अपवाद लोग भी रहते हैं गांव के बच्चों में होड़ लगी है कि हम भी अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे और नौकरी पाकर अपने परिवार के दुखों को कम करेंगे।
A country boy from India standing on the terrace after the rain and smiling
भारत का एक देहाती लड़का जो बारिश होने के बाद छत पर खड़ा हुआ है और मुस्कुरा रहा है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ