Ticker

6/recent/ticker-posts

अगर भारत में कोरोना काल के समय लोकतंत्र ना होता तो क्या होता है !

 अगर भारत में कोरोना काल के समय लोकतंत्र ना होता तो क्या होता है ! 🤔🙄


हमारे देश में लोकतंत्र होने के कारण कोरोना के समय स्थिति बहुत खराब नहीं हुई इसका एक मात्र कारण यही है कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। जिसके कारण पूरे देश भर में सभी जगह पर कड़े नियम लागू किए गए तथा सभी लोगों के लिए यथासंभव चिकित्सक तथा चिकित्सालय की व्यवस्था की गई। 
कोरोना का में भारत की स्थिति


हालांकि ऐसा नहीं हुआ कि सभी जगह व्यवस्थाएं बिल्कुल अच्छी रही लोकतंत्र होने के बावजूद भी कुछ भ्रष्ट नेता अधिकारी व्यवस्थाओं को ठीक प्रकार से नहीं करते फिर भी बहुत हद तक परिस्थितियां ठीक रही सबको वैक्सीन उपलब्ध कराया गया। बिल्कुल मुफ्त क्योंकि यह लोकतंत्र की खासियत है। अगर भारत में लोकतांत्रिक शासन प्रणाली नहीं होती तो तानाशाह या राजा अपनी मर्जी से व्यवस्थाएं बनाते। और कुछ लोगों तक ही सुविधाएं पहुंच पाती छोटे शासक मिलने वाली सभी सुविधाओं का खुद ही लाभ उठाते लोगों को मरता हुआ छोड़ देते। उनकी कोई परवाह नहीं करता खासकर गरीब लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती क्योंकि उनके पास न तो पैसा होता ना ही सौहरत लेकिन लोकतंत्र होने के कारण सबके साथ समानता का व्यवहार किया गया। गरीबों को रोजगार की कमी में राशन दिया गया। लोगों की हर परेशानी का समाधान किया गया। लोकतंत्र ना होता तो लोगों तो लोगों तक औषधि कैसे पहुंचती बहुत सारे लोग मारे जाते कुछ लोग जिनके पास ज्यादा पैसा होता अमीर लोग वह औषधि की व्यवस्था कर लेते लेकिन गरीबों का क्या होता क्या करें गरीब ही हर बार पीसे जाते हैं। चलिए सब ठीक है सब ईश्वर की मर्जी है। जो होता है सब अच्छा होता है।

 





thanks for reading

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ