बच्चों में सुनकर समझने की क्षमता को कैसे विकसित किया जा सकता है
जब हम सुनकर समझने की बात करते है तो यह जरूरी है की हमारा मन शांत बिल्कुल शांत होना चाहिए वरना हम यह अच्छे से नही कर पायेगे देखिए । आजकल के अधिकांश लोगो या बच्चों में सुनी हुई बात याद रखना उनके लिए यह बहुत कठीन हैं। यह हुआ है। हमारे द्वारा अनावश्यक जानकारियों को इक्कठा करने के कारण । आनावश्यक जानकारिया यानी की हमे पृथ्वी पर रहने के लिए किसी आकाश गंगा के बारे में जानने की कोई आवश्यकता नहीं इसी प्रकार एक अच्छे जीवन निर्वाह के लिए कोई जरूरत नहीं है कि हम स्वर्ग, नर्क, देवता, हिन्दू , मुस्लिम, भविष्य की अनावश्यक बाते करे |
हमको खासतौर से अपने चित को शांत रखने की आवश्यकता है। चित मन को शांत करने के लिए आप प्रयास ना करे क्योकि मन में सभी पैंडल एक्स्लेटर के है आप जिस पैंडल को भी दबाएँगे वह और मजबूत होता जायेगा मन को शांत करने के लिए जरूरी है । की आप और जानकारीयाँ इक्कठी ना करे | बस चलने दे एक दिन आपका मन बिल्कुल साफ होगा।
एक साफ मन को कुछ भी समझाना आसान होता है देखिए छोटे बच्चों को वे जल्दी ही बात को समझ जाते है उन्हें सुनीं हुई बातें याद रहती है।
0 टिप्पणियाँ